
छतरपुर। बिजावर थाना क्षेत्र के ग्राम भारतपुरा में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां 70 वर्षीय वृद्ध घमंडी अहिरवार की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वृद्ध रविवार रात अपने खेत पर सोने गए थे और सुबह जब ग्रामीणों ने उन्हें खून से लथपथ देखा तो पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही बिजावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि हत्या में उपयोग किए गए हथियार और अन्य साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला रंजिश या लूट की नीयत से की गई हत्या का हो सकता है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है। बिजावर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
