कुएं में गिरी भतीजी को बचाने में गई युवक की जान

सिंगरौली। मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीटीआई बस्ती में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहाँ अपनी 5 वर्षीय भतीजी को घर के समीप कंधे पर लेकर घुमा रहा युवक अनियंत्रित होकर कुँए से टकराया और उसकी भतीजी कुँए में जा गिरी, जिसे बचाते हुए युवक की डूबने से मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में मातम पसरा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार रात्रि करीब 8 बजे के लगभग अनुराग भारती पिता श्रीनिवास भारती उम्र 18 वर्ष निवासी बलिया हाल मुकाम सीईटीआई बस्ती अपनी 5 वर्षीय भतीजी सृष्टि भारती को लेकर कंधे पर घुमा रहा था। तभी ठोकर लगने से भतीजी अचानक 30 फिट गहरे कुएं में गिर गई। जिसको बचाने के लिए वह भी कुएं में कूद पड़ा। चीखपुकार मचने पर स्थानीय लोग दौड़े। बच्ची के तो किसी तरह से निकाल लिया गया, लेकिन कुछ देर बाद जानकारी लगी की बच्ची का चाचा भी कुएं में गिरा हुआ है। उसे भी लोगों ने खोजने के प्रयास किया, जिसके बाद कई प्रयास के बाद उसे निकाला गया, स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल पहुँचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुँची मोरवा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया वहीं घटना की जाँच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार अनुराग अपने चाचा के पास यहां रहा करता था।

Next Post

प्रशिक्षण प्राप्त भारतीय नस्ल के कुत्ते कर रहे हैं अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन : मोदी

Sun Oct 26 , 2025
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि घरेलू माहौल में पले बढ़े देसी नस्ल के कुत्ते प्रशिक्षित होकर अद्भुत सामर्थ्य का प्रदर्शन कर रहे हैं और बीएसएफ तथा सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बल अपने प्रशिक्षण केंद्रों में देसी नाम देकर उन्हें प्रशिक्षित करने का असाधारण काम […]

You May Like