परेश रावल की ‘फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ नया पोस्टर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने चरित्र अभिनेता परेश रावल की आने वाली ‘फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ नया पोस्टर रिलीज हो गया है।

परेश रावल द्वारा अभिनीत, स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा द्वारा प्रस्तुत तथा तुषार अमरीश गोयल द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द ताज स्टोरी’, अपने धमाकेदार और सोचने पर मजबूर करने वाले ट्रेलर के चलते लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम हैं। फिलहाल रिलीज से पहले मेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें परेश रावल के हाथ में न्याय का तराज़ू है, जिस पर ताज महल संतुलित है।

इस फिल्म का संगीत रोहित शर्मा और राहुल देव नाथ ने तैयार किया है। ‘द ताज स्टोरी’ भव्य पैमाने पर 31 अक्टूबर 2025 को पूरे भारत में रिलीज़ होने जा रही है।

 

Next Post

लालू जब रेलमंत्री थे तब छठ के समय 178 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गयी थीं, आज 12,075 चल रही हैं : सम्राट

Sun Oct 26 , 2025
पटना, (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के छठ के मौके पर विशेष रेलगाड़ियां नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि श्री यादव जब रेल मंत्री […]

You May Like