
ब्यावरा। नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की घटना प्रकाश में आई है. युवक का वारंट होने पर शुक्रवार को पुलिस युवक को थाने ले गई थी जहां उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसे घर छोड़ दिया गया. इसी बीच युवक ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस शुक्रवार सुबह पिंजारा गली निवासी बंटी सक्सेना को वारंट होने पर थाने लेकर गई. पुलिस के अनुसार, तबीयत बिगडऩे पर युवक को घर भेज दिया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई.
पुलिस का कहना है कि मानवीय आधार पर युवक को ऑटो से घर भेज दिया गया. घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उसकी हालत और बिगड़ गई और मौत हो गई.
मृतक के भाई गौतम सक्सेना के अनुसार शुक्रवार की सुबह उनके भाई को पुलिस लेकर गई. बाद में उनको घर लेकर आये तब वह निढाल अवस्था में थे. जब उनके द्वारा देखा तो वह मृत अवस्था में थेे.
कायस्थ समाज के जिलाध्यक्ष कुलदीप सक्सेना का कहना है कि युवक को मृत अवस्था में घर पर छोड़ा गया. मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए ताकि परिवार को न्याय मिल सके.
पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक का पीएम तीन डॉक्टरों की पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया है. इस दौरान नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
