
भैरूंदा. भाजपा मंडल द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया.
मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने डॉ. मुखर्जी के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश में वैकल्पिक राजनीति की आधारशिला रखी. नेहरू के कुशासन को चुनौती दी और राष्ट्रवाद की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया. आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में स्थापित हुई है. नप अध्यक्ष मारुति शिशिर ने कहा कि हमें सदैव राष्ट्रवाद की प्रखर आवाज को बुलंद रखना चाहिए और एकात्म मानववाद की भावना आत्मसात कर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए. मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी संबोधित किया.
