
सीहोर। अल्प वर्षा के कारण खाली रह गए जलाशयों की जलराशि को शहरवासियों की प्यास बुझाने के लिए संरक्षित किया गया है, लेकिन पेयजल की सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही के चलते किसान जलस्त्रोतों में पंप लगाकर पलेवा करने के लिए पानी चुरा रहे हैं, जिससे जलस्तर दिनों दिन कम होता जा रहा है. नपा की इस उदासीनता को नवभारत ने शुक्रवार के अंक में प्रकाशित किया था. इसके बाद सक्रिय हुए नपा के अमले ने भगवानपुरा तालाब के वेस्टवियर से पानी चुरा रहे चार किसानों के पंप जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि इस बार मानसून में बारिश कम होने के कारण अधिकांश जलस्त्रोत खाली रह गए हैं. ऐसे में आगामी दिनों में पानी की किल्लत का सामना शहरवासियों को करना पड़ सकता है. शहर की प्यास बुझाने का दारोमदार निभाने वाले भगवानपुरा, जमोनिया तालाब के अलावा पार्वती नदी पर बने काहिरी बंधान में दिनों दिन पानी का स्तर घटता जा रहा है, क्योंकि सोयाबीन की कटाई के बाद किसान रबी सीजन की बोवनी के लिए अपने खेत तैयार कर पलेवा कर रहे हैं. ऐसे में तालाबों और पार्वती नदी के किनारे खेती करने वाले किसान खुलेआम मोटर पंप लगाकर पेयजल के लिए संरक्षित जल का दोहन कर रहे हैं. पांच से दस हार्सपावर के मोटर पंप लगाकर पानी उलीचे जाने की वजह से जलस्तर तेजी से कम हो रहा है. अगर समय रहते पानी चोरी पर लगाम नहीं कसी गई तो आगामी दो माह में ही शहर जलसंकट का सामना करने को बाध्य हो जाएगा.
नवभारत ने शुक्रवार के अंक में संरक्षित जल की चोरी होने का सचित्र समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद नपा अमला सक्रिय हुआ और शुक्रवार को ही जब नपा के अमले ने भगवानपुरा तालाब का निरीक्षण किया तो वहां मोटर पंप से पानी चोरी करने के मामले सामने आए. नपा के अमले ने चार मोटर पंप जब्त करते हुए किसानों को सख्त हिदायत दी है कि अगर पेयजल के लिए आरक्षित पानी को चोरी करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस हिदायत का असर पड़ता दिख नहीं रहा है क्योंकि काहिरी बंधान से पड़ोसी शाजापुर जिले के किसान खुलेआम मोटर पंप लगाकर पार्वती नदी को खाली कर रहे हैं.
जल वितरण के शेडयूल में बदलाव संभव
अल्पवर्षा के कारण खाली रह गए जलस्त्रोतों को देखते हुए नपा परिषद द्वारा शहर में नल-जल वितरण योजना के तहत किए जा रहे जलप्रदाय के शेडयूल में बदलाव किया जा सकता है. वर्तमान में नपा द्वारा एक दिन के अंतराल से जलप्रदाय किया जा रहा है. आगे चलकर इस अवधि को बढ़ाया जा सकता है ताकि अगले मानसून आने से पूर्व शहर में पेयजल का प्रदाय निर्बाध तरीके से किया जा सके.
नपा का अमला कर रहा है धरपकड़
जलस्त्रोतों में आरक्षित पेयजल की निगरानी करने के लिए तीन दलों का गठन किया गया है जो नियमित रूप से जमोनिया, भगवानपुरा और पार्वती नदी के काहिरी बंधान का भ्रमण कर रहे हैं. शुक्रवार को नपा के अमले ने भगवानपुरा तालाब से पानी चोरी कर रहे मोटर पंप जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुधीर कुमार,
मुख्य नपाधिकारी
