गोदरेज के एसी पोर्टफोलिया का विस्तार

नयी दिल्ली 25 मार्च (वार्ता) गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की इकाई गोदरेज एंड बॉयस के एप्लायंसेज बिजनेस ने अपने एसी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुये मंगलवार को यहां नये एसी लॉंच करने की घोषणा की जिसकी शुरूआती कीमत 42900 रुपये है।

कंपनी के कारोबार प्रमुख एवं कारूर्कारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने यहां नये एसी को लाँच करते हुये कहा कि यह पोर्टफोलियो कई क्षमताओं, टन भार, ऊर्जा रेटिंग और तकनीकों में उपलब्ध है। इस साल इस श्रेणी में 2 गुना वृद्धि और बढ़ते तापमान को देखते हुए कंपनी ने गर्मियों में 50 प्रतिशत अधिक वृद्धि का लक्ष्य बनाया है। पिछले साल की नेचर-इंस्पायर्ड ‘वोग’ सीरीज पर आधारित, ब्रांड ने नए वुड फिनिश एसी पेश किए हैं और इसे नई मार्बल सीरीज तक विस्तारित किया है, जिससे डेकोर फ्रेंडली डिजाइनों के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता और मजबूत होती है। ब्रांड ने विंडो एसी के डिजाइन पर भी फोकस किया है, जिसमें नए टॉप थ्रो विंडो एसी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, ब्रांड ने कमर्शियल एसी सेगमेंट में भी कदम रखा है, जिसमें टॉवर और कैसट एसी शामिल हैं, जो बड़े आवासीय और व्यावसायिक स्थानों की अनूठी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 5-स्टार एसी पोर्टफोलियो में अधिक एसकेयू और 3 तथा 4 टन तक की उच्च कूलिंग क्षमता, नए डिजाइनर मॉडल, मौजूदा एंटी-लीक एसी और हॉट एंड कोल्ड एसी के अलावा एक बड़ी एआई संचालित रेंज के साथ, ब्रांड अपनी विकास यात्रा को और गति देने के लिए अपने मजबूत पोर्टफोलियो पर भरोसा कर रहा है। इस साल ब्रांड का सबसे बड़ा फोकस स्मार्ट एसी सेगमेंट पर रहा है, जिसमें कई नए मॉडल पेश किए गए हैं। गोदरेज स्मार्ट एसी रेंज एआई-पावर्ड तकनीक, आईओटी कनेक्टिविटी और वाईफाई-सक्षम नियंत्रण के साथ उपयोगकर्ताओं की सुविधा को एक नई पहचान देती है।

श्री नंदी ने कहा, “ हम अपने उपभोक्ताओं को उनके पैसे का बेहतर मूल्य प्रदान करने के लिए उपयोगी और अनूठे इनोवेशन की अपनी फिलोसोफी का पालन करते रहते हैं। हमारे नए स्मार्ट एसी रेंज रिमोट कनेक्टिविटी और वॉयस कमांड की पारंपरिक पेशकश से आगे बढ़कर मुख्य कूलिंग प्रदर्शन को बेहतर बनाने या वास्तविक सुविधा प्रदान करने वाले समाधान पेश करते हैं। स्मार्ट फ़िल्टर क्लीनिंग नोटिफिकेशन, स्मार्ट शेड्यूलर, स्मार्ट एनर्जी मॉनिटरिंग, रिमोट डायग्नोसिस, और आसान सर्विस एक्सेस जैसी उन्नत सुविधाएँ – ये वॉयस और ऐप-सक्षम स्मार्ट एयर कंडीशनर भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किए गए हैं। एआई संचालित मशीनों से लेकर पेटेंट की गई एंटी-लीक तकनीक, अनूठी वुड फ़िनिश एसी से लेकर आकर्षक स्मार्ट एसी और शक्तिशाली कमर्शियल एयर कंडीशनर तक, हमारा प्रयास अपने उपभोक्ताओं की प्रीमियम उम्मीदों को पूरा करना है।”

 

Next Post

देश में प्रत्यक्ष बिक्री कारोबार 22000 करोड़ रूपये के पार

Tue Mar 25 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) निरंतर विकास की राह पर बढते हुये भारत के प्रत्यक्ष बिक्री कारोबार ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 4.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,142 करोड़ रूपये का अब तक का सर्वोच्च […]

You May Like