
नैनपुर।मंडला जिले के नैनपुर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब चलती इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढऩे का प्रयास कर रहे एक यात्री का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। मौके पर ड्यूटी पर मौजूद कमर्शियल इंस्पेक्टर किशोर समुन्द्रे की तत्परता और बहादुरी से यात्री की जान बचाई जा सकी।
बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है। जब लखनादौन निवासी देवेंद्र डहरिया जो मंडला न्यायालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, जबलपुर से रायपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पकडऩे के लिए स्टेशन पहुंचे थे। बताया गया कि जैसे ही वह प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, ट्रेन चलने लगी। जल्दबाजी में ट्रेन में चढऩे के प्रयास के दौरान उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खतरनाक जगह में गिर गए।
प्लेटफॉर्म पर टिकटों की जांच कर रहे कमर्शियल इंस्पेक्टर किशोर समुन्द्रे ने यह दुर्घटना होते हुए देख लिया। उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत दौड़कर यात्री को पकड़ लिया। यात्री को बाहर खींचने के प्रयास में इंस्पेक्टर स्वयं भी प्लेटफॉर्म पर कुछ दूर तक घिसट गए। इंस्पेक्टर की त्वरित कार्रवाई और अन्य यात्रियों की मदद से देवेंद्र डहरिया को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटना के कारण ट्रेन भी तत्काल रुक गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
पैरों में आई गंभीर चोट :
दुर्घटना में यात्री देवेंद्र डहरिया के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत नैनपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। बीएमओ डॉ. चावला ने बताया कि देवेंद्र डहरिया को खरोंचों के साथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। फैक्चर की आशंका के चलते उनका एक्स-रे कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और आगे की जांच जारी है। इस घटना से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से सावधानी बरतने और चलती ट्रेन में ना चढऩे की बात कही है।
