
भोपाल। दीपावली के पावन पर्व के बाद आज राजधानी भोपाल में भाई दूज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया, आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनकी दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही घरों में तैयारियां शुरू हो गई थीं। बाजारों में मिठाइयों और उपहारों की खरीददारी को लेकर रौनक देखने को मिली। भाई-बहन के स्नेह और प्रेम के इस पर्व पर कई परिवारों ने एक साथ बैठकर भोजन किया और एक-दूसरे को उपहार भी दिए।
पंडितों के अनुसार, भाई दूज का यह पर्व यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन बहन द्वारा भाई को तिलक लगाने से भाई की आयु में वृद्धि होती है और जीवन में सभी बाधाएँ दूर होती हैं।
