दीपावली भाईदोज पर्व के अवसर पर जेल दमोह में खुली मुलाकात

दमोह.जिला जेल में गाइडलाइन अनुसार कैदी भाइयों को भाई दोज के अवसर पर बहनों से मिलने का सिलसिला सुबह से दोपहर तक जिला जेल में बहनों व परिजनों, रिश्तेदारों कतारें लगी रहीं.इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक सीएल प्रजापति, निरीक्षक रोहित सिंह राजपूत, एएसआई प्रीतम सिंह सहित और भी सुरक्षा कर्मी के अलावा कोतवाली से एएसआई साहब सिंह और भी पुलिस बल मौजूद रहा. वरिष्ठ जेल अधीक्षक छोटेलाल प्रजापति ने बताया कि दीपावली भाई दोज के पर्व पर जिला जेल दमोह में परिरूद्ध बंदियों की माता बहनों द्वारा उनके भाईयों से भाई दोज मनाये जाने हेतु केन्द्रीय जेल सागर के मौखिक निर्देशानुसार विशेष खुली मुलाकात गुरुवार प्रातः 09 बजे से प्रांरभ कराई जाकर अपराह्न 02 तक नियमानुसार मुलाकात सम्पन्न कराई गई. जिसमें 167 भाईयों से 490 मातओ- बहनो ने व 69 बच्चों ने व 03 परिरूद्ध महिला बंदियों से उनके 10 भाईयों को रक्षासूत्र बांधकर व कुमकुम तिलक लगाकर मुंह मीठा कर मुलाकात की गई.वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला जेल श्री प्रजापति ने बताया कि कुल 170 बंदियो से 500 परिजनों व 69 बच्चों की कुशलतापूवर्क मुलाकात कराई गई. जिसमें किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हुई.

Next Post

धूमधाम से मनाया गया भाई दूज का पर्व, बहनों ने भाई को तिलक कर की लंबी उम्र की कामना

Thu Oct 23 , 2025
भोपाल। दीपावली के पावन पर्व के बाद आज राजधानी भोपाल में भाई दूज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाया, आरती उतारी और मिठाई खिलाकर उनकी दीर्घायु व सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही घरों […]

You May Like