
मुलताई। नगर पालिका परिषद में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया था । जिसमें नगर पालिका द्वारा संपत्ति कर एवं जल कर की वसूली में बीते 2 वर्ष के पूर्व की बकाया राशि की पैनाल्टी में छुट देते हूए राशि वसूल की। गौरतलब है कि नगर पालिका का कई लोगों पर जल कर एवं संपत्ति कर बकाया है। जलकर एवं सपंत्ति कर की वसूली के लिए नगर पालिका द्वारा शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में नगर पालिका द्वारा कुल 11 लाख 62 हजार 900 रूपए टैक्स वसूला गया। गौरतलब है कि शनिवार को आयोजित लोक अदालत में बकाया जलकर राशि की पैनाल्टी में छूट नही दिए जाने के कारण कई बकायादार द्वारा राशि जमा ना करते हुए वापस चले गए । जिससे इस बार नपा की वसूली प्रभावित हुई है।
