रायसेन के पठारी में गोलीकांड: विवाद के बाद युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

रायसेन। जिले के पठारी क्षेत्र में बुधवार तड़के हुए गोलीकांड में एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम पठारी में सुबह करीब 4 बजे नेपाल धाकड़ (34) को गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत के कारण भोपाल रेफर किया गया। इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, घटना के समय नेपाल धाकड़ एक घर में मौजूद था, तभी आरोपी नीलेश ठाकुर वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते-देखते हिंसक हो गया। इसी दौरान आरोपी ने देसी कट्टे से नेपाल धाकड़ पर गोली चला दी।

थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र गोयल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी नीलेश ठाकुर को उसके निवास बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Next Post

ट्रैक्टर से बरहौं में जा रहे लोगों के घुसी लकड़ी, तीन की मौत दर्जन भर घायल

Thu Oct 23 , 2025
रीवा। रीवा जिले की गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र में हुए एक सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर एक ही परिवार के कई लोग बरहों […]

You May Like