प्रवेश अग्रवाल की अंतिम यात्रा आज शाम, शहर में शोक की लहर

इंदौर: विजय नगर थाना क्षेत्र के पेंटहाउस में गुरुवार तड़के आग लगने पर दम घुटने से निधन होने वाले प्रतिष्ठित उद्योगपति और कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की अंतिम यात्रा परिवार के अनुसार शाम 4.30 बजे उनके बड़े भाई कामेश अग्रवाल के गोयल ग्रीन एमआर-11 निवास से शुरू होकर सयाजी मुक्तिधाम पहुंचेगी.प्रवेश अग्रवाल देवास की कांग्रेस राजनीति से जुड़े थे और प्रदेशभर में महिंद्रा, हुंडई और किया कारों के दर्जनों शोरूम के मालिक थे. वे नर्मदा युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे और समाज में उनका बड़ा प्रभाव था.
घटना सुबह करीब 4.15 बजे उनके घर के मंदिर में लगी आग से हुई, जिसमें उनकी 14 वर्षीय बड़ी बेटी सोम्या और पत्नी श्वेता अग्रवाल झुलस गईं. पड़ोसियों और शोरूम कर्मचारियों की मदद से परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बाहर निकाले गए. प्रारंभिक जांच में आग एसी शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है. नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि पेंटहाउस बिना अनुमति का निर्माण था.शहर और राजनीतिक क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर है, जबकि बड़ी बेटी सोम्या का इलाज जारी है

Next Post

कठमई में गड्ढे में नहाते समय 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत

Thu Oct 23 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी में गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने बड़े भाई के संग नहाने गया था। मुरम उत्खनन के गड्ढे में पानी भरा होने के कारण यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, कठमई निवासी आर्यन उम्र 10 साल पुत्र नारायण कुशवाह की […]

You May Like