
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2025: एडिलेड में खेले जा रहे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला फिर से खामोश रहा। उन्होंने सिर्फ चार गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले LBW होकर आउट हो गए। यह लगातार दूसरा मैच है, जिसमें कोहली शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे में भी वह रन नहीं बना पाए थे। लगातार दो मैचों में रन न बनने के बाद फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ उनके प्रदर्शन को लेकर चिंतित हैं।
कोहली जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, उसी दौरान एक ऐसा दृश्य देखा गया जिसने क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट सिर झुकाए हुए हैं और दोनों ग्लव्स को हाथों में उठाकर दर्शकों की तरफ इशारा कर रहे हैं। उनके हाव-भाव और हाथों के इशारे ऐसे प्रतीत हो रहे थे, जैसे वह फैंस को अलविदा कह रहे हों।
विराट कोहली का यह भावुक क्षण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस इमोशनल पल और ‘अलविदा’ कहने के तरीके ने संन्यास की अफवाहों को और मजबूत कर दिया है। फैंस उनकी भावनाओं को समझते हुए इस पल को साझा कर रहे हैं। यह वीडियो भविष्य में विराट के करियर के संदर्भ में एक भावनात्मक क्षण के रूप में याद रखा जाएगा।
