रीवा: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसानों और गौवंश की उन्नति से ही प्रदेश व देश समृद्धशाली होगा. गोवर्धन पूजा व गौपूजन हमारी सनातन संस्कृति है जो प्रकृति से जुड़े रहने की सीख देती है.उप मुख्यमंत्री ने लक्ष्मणबाग गौशाला व बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में आयोजित गोवर्धन पूजा व गौपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि गौवंश के संरक्षण से किसान समृद्धशाली होंगे.
भगवान कृष्ण ने भी गोकुल व गौ की रक्षा के लिए गोवर्धन पर्वत धारण किया था. हमारा देश किसानों व गौवंश का देश है. इनकी समृद्धि से ही वास्तविक समृद्धि आएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जी के दुग्ध उत्पादन में दोगुने वृद्धि के संकल्प को पूरा करने के लिए गौवंश संरक्षण व गौपालकों को अतिरिक्त अनुदान राशि दी जा रही है. गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी हैं. गौवंश के उत्पाद से बनने वाली वस्तुओं को बाजार उपलब्धता के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोवर्धन व गौपूजन से हमारे संस्कृति व संस्कारों से आने वाली पीढ़ी पूरी तरह से परचित होगी. उप मुख्यमंत्री ने गौपूजन कर गायों को भोजन खिलाया. भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी मौजूद थे.
जेल गौशाला में हुआ गौपूजन
गोवर्धन पूजा के अवसर पर जेल गौशाला केन्द्रीय जेल में गौपूजन का भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया. केन्द्रीय जेल में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा गौ-शाला में रह रहे गौ-वंशों को गुड एवं गो-ग्रास खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. तत्पश्चात गौ-वंश की पूजा-अर्जना की गई. जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर कृष्ण लीलाओं का वर्णन कर गौ-माता के महत्व पर प्रकाश डाला.
