अगर हमास सहयोग नहीं करेगा तो उसका सफाया हो जायेगा: जेडी वेंस

येरुशलम, 22 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार को कहा कि अगर हमास हथियार डालने से इनकार करता है तो उसे ‘समाप्त’ कर दिया जाएगा।

श्री वेंस ने गाज़ा के उत्तर में स्थित किर्यत गत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर हमास समूह सहयोग करे तो उसके लड़ाकों को बख्शा जा सकता है, लेकिन अगर सहयोग नहीं करता है तो उसका सफाया हो जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा, “विश्वास है कि हम ऐसी जगह पहुँचेंगे जहाँ यह शांति बनी रहेगी।”

उपराष्ट्रपति ने गाजा में युद्धविराम की प्रगति को उम्मीद से बेहतर बताया और तबाह हुए इस क्षेत्र के पुनर्निर्माण में आने वाली चुनौतियों को भी स्वीकार किया। उन्होंने वैश्विक समुदाय से अपील की, “आइए सुरक्षा, पुनर्निर्माण और लोगों को भोजन और दवाइयाँ उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करें।”

उल्लेखनीय है कि अभी भी इस क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक योजना पर सवाल बने हुए हैं कि गाजा में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बल कब और कैसे तैनात होंगे और युद्ध के बाद इस क्षेत्र पर कौन शासन करेगा। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, “एक बार जब हम उस मुकाम पर पहुँच जाएँगे जहाँ गाज़ा के लोग और हमारे इज़रायली मित्र, दोनों कुछ हद तक सुरक्षा पा सकें, तब हम गाज़ा के दीर्घकालिक शासन के बारे में चिंता करेंगे।”

उपराष्ट्रपति ने बंधकों और शवों को सौंपे जाने में हो रही देरी पर निराशा व्यक्त की और थोड़ा धैर्य रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “इनमें से कुछ बंधक हज़ारों पाउंड मलबे के नीचे दबे हुए हैं। कुछ बंधकों के बारे में तो किसी को पता ही नहीं है कि वे कहाँ हैं।”

उल्लेखनीय है कि श्री वेंस मंगलवार को इज़रायल की यात्रा पर पहुंचे हैं, जहाँ उनकी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित विभिन्न इज़रायली नेताओं से मिलने की उम्मीद है।

Next Post

हीली की अनुपस्थिति में मैक्ग्रा करेंगी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

Wed Oct 22 , 2025
इंदौर, 22 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली पिंडलियों में तनाव के कारण इंग्लैंड के ख़िलाफ महिला विश्व कप मैच में नहीं खेलेंगी। उन्हें शनिवार को अभ्यास के दौरान यह चोट लगी थी। हालांकि यह उतनी गंभीर नहीं है। टीम की उपकप्तान तालिया मैक्ग्रा उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी […]

You May Like