नयी दिल्ली, 17 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह इस मामले में की गयी दूसरी गिरफ्तारी है।
‘एनआईए अधिकारी ने बताया कि इससे पहले एक अन्य कश्मीरी युवक जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को घाटी में मौजूद एनआईए की एक टीम ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया था।
अधिकारी ने कहा कि जांच से यह पता चला है कि जसीर ने कथित तौर पर आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी मदद की थी। उसने घातक कार बम विस्फोट से पहले ड्रोन में बदलाव किया था और रॉकेट बनाने की कोशिश भी की थी। इस कार बम विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे और 32 घायल हुये थे।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के काजीगुंड का रहने वाला यह आरोपी इस हमले का सक्रिय सह-षड्यंत्रकारी था और उसने आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की योजना बनायी थी।
अधिकारी ने कहा कि एनआईए बम विस्फोट के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। आतंकवाद-रोधी एजेंसी की कई टीमें अनेक सुरागों को ढूंढ़ने के काम में जुटी हुई हैं और आतंकी हमले में शामिल हर व्यक्ति की पहचान के लिए राज्यों में व्यापक तलाशी अभियान चला रही हैं।
