सरकारी शिक्षक बलवान सिंह राठौर ने 6 जनवरी 2025 को ग्वालियर व्यापार मेले से टाटा पंच कार खरीदी थी। वह कार को घर के पास स्थित खाली प्लाट में खड़ी करते थे। घटना के समय बलवान सिंह पिपरौली ग्राम में थे।
कार में आग लगने का पता तब चला, जब कार का अलार्म बजना शुरू हुआ। आसपास के लोगों ने घरों की छत पर रखी पानी की टंकियों से पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, पर सफल नहीं हुए। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।