खड़ी कार में लगी आग, फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले टाटा पंच कार जलकर खाक

ग्वालियर:एक खाली प्लाट पर खड़ी टाटा पंच कार में आग लग गई। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की काफी कोशिश की पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जब तक दमकल पहुंची कार जल चुकी थी। घटना गिरवाई थाना क्षेत्र के सिकंदर कंपू में घटित हुई। पुलिस कार में आग लगने के कारणों को पता कर रही है।

सरकारी शिक्षक बलवान सिंह राठौर ने 6 जनवरी 2025 को ग्वालियर व्यापार मेले से टाटा पंच कार खरीदी थी। वह कार को घर के पास स्थित खाली प्लाट में खड़ी करते थे। घटना के समय बलवान सिंह पिपरौली ग्राम में थे।

कार में आग लगने का पता तब चला, जब कार का अलार्म बजना शुरू हुआ। आसपास के लोगों ने घरों की छत पर रखी पानी की टंकियों से पानी फेंककर आग बुझाने की कोशिश की, पर सफल नहीं हुए। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

Next Post

मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने पूछे दस सवाल

Sun Apr 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर 10 जरूरी सवालों के जवाब मांगे हैं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा मध्यप्रदेश लगातार चार वर्षों से दलितों पर अत्याचार के मामले […]

You May Like

मनोरंजन