बार्सिलोना ने चैंपियंस लीग में बड़ी जीत दर्ज की, आर्सेनल ने एटलेटिको मैड्रिड को हराया

मैड्रिड, 22 अक्टूबर (वार्ता) फर्मिन लोपेज की हैट्रिक से एफसी बार्सिलोना ने अपने घरेलू मैदान पर ओलंपियाकोस को 6-1 से हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी चैंपियंस लीग जीत दर्ज की। वहीं आर्सेनल ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया।
फर्मिन लोपेज ने हैट्रिक लगाकर बार्सिलोना को ओलंपियाकोस के खिलाफ 6-1 से शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। स्पेन के विंगर ने मेजबान टीम को हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त दिला दी थी, लेकिन अयूब एल काबी ने ओलंपियाकोस के लिए पेनल्टी के जरिए जवाबी गोल दागा। फर्मिन लोपेज ने अपना तीसरा गोल 76वें मिनट में किया। लामिन यामल (68वें मिनट) और मार्कस रैशफोर्ड के दो गोलों से बार्सिलोना ने ओलंपियाकोस को 6-1 से हराया।
एक अन्य मुकाबले में आर्सेनल ने एटलेटिको मैड्रिड को 4-0 से हराया। आर्सेनल के लिए विक्टर ग्योकेरेस ने दो गोल किये। दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ में कड़ा संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों टीमों के पास गोल के कई अवसर मिले लेकिन वे इसे भुनाने में विफल रहे। हॉफ टाइम के बाद सेंटर-बैक गेब्रियल मैगलहेस ने 57वें मिनट में डेक्लन राइस के सटीक फ्री-किक पर हेडर से गोल कर टीम का खाता खोला। आर्सेनल ने 14 मिनट में चार गोल किये।
इस गोल के बाद आर्सेनल के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और मार्टिनेली ने 64वें मिनट गोलकर बढ़त को 2-0 कर दिया। इसके तीन मिनट बाद ही 67वें मिनट स्ट्राइकर विक्टर ग्योकेरेस ने गोलकर स्कोर 3-0 कर दिया। ठीक तीन मिनट बाद ही स्वीडिश फॉरवर्ड गेब्रियल के एक खतरनाक कॉर्नर से मैच का अपना दूसरा गोल दागा।

Next Post

बेन करन के शतक से जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान पर शिकंजा कसा

Wed Oct 22 , 2025
हरारे, 22 अक्टूबर (वार्ता) बेन करन के पहले टेस्ट शतक ने जिम्बाब्वे को हरारे में अफग़ानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मजबूत नियंत्रण में ला दिया। करन ने धैर्यपूर्वक 121 रनों की पारी खेली और सिकंदर रज़ा तथा ब्रैड इवांस ने भी योगदान दिया जिससे जिम्बाब्वे ने रनों का अंबार […]

You May Like