इंदौर: क्राइम ब्रांच ने एमआर 4 रोड, राजकुमार सब्जीमंडी इलाके से एक आरोपी को अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” के साथ पकड़ा। आरोपी चीनू उर्फ अभिषेक सिरसिया नि. इंदौर के कब्जे से 12.70 ग्राम ब्राउन शुगर और एक हीरो स्प्लेंडर गाड़ी बरामद हुई। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 1.30 लाख रुपए है, जबकि कुल जप्त संपत्ति की कीमत 1.80 लाख रुपए मानी गई।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह सस्ते दाम पर मादक पदार्थ खरीदकर नशे के आदी लोगों को महंगे दामों पर बेचता था। आरोपी मजदूरी करता है और उसकी पढ़ाई आठवीं कक्षा तक ही हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चीनू पर पहले भी लगभग आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं।
शाम को क्राइम ब्रांच मामले में खुलासा करेंगी
