गौ-सेवा ही ईश्वर-सेवा: गौशाला में गौ-पूजन एवं गोवर्धन पर्व का आयोजन

ब्यावरा/राजगढ़। गोवर्धन पूजा के अवसर पर मंगलवार को ब्यावरा स्थित वैष्णोदेवी गो चिकित्सा केंद्र की गौशाला में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गौ-पूजन एवं गोवर्धन पर्व का आयोजन किया गया.

राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार द्वारा गौमाता की पूजन-अर्चन की. उन्होंने कहा कि गौमाता हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सशक्त आधारशिला है. गौ-सेवा ही ईश्वर-सेवा है. उन्होंने कहा कि गौमाता की सेवा और पूजा से मन को अद्भुत शांति और दिव्य आनंद की अनुभूति होती है. प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर गौग्राम के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह पावन पहल है. गौ-आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है.

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में धर्म, संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार समर्पित भाव से कार्य कर रही है. पारंपरिक त्यौहारों को शासकीय स्तर पर हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, जिससे सामाजिक समरसता और भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ रहा है.

 

Next Post

शहर के मध्य से भारी लोडिंग वाहनों से दुर्घटना का खतरा

Wed Oct 22 , 2025
ब्यावरा। नगर के मध्य अति व्यस्त यातायात के समय भारी भरकम लोडिंग वाहनों की आवाजाही से जहां जाम के हालात निर्मित हो जाते है वहीं इससे दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. वाहनों में इतना अधिक माल लोड करके ले जाया जाता है कि आधी से ज्यादा सडक़ घिर […]

You May Like