लोगों के लिए मुसीबत बने बिजली के स्मार्ट मीटर

इंदौर: बिजली के भारी-भरकम बिल के चलते अब प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है. बिजली कंपनी ने अंदरूनी बदलाव कर जब से स्मार्ट मीटर लगाए हैं, तभी से आम लोगों की जेब कटने लगी है. इन भारी बिजली बिलों के कारण जगह-जगह स्मार्ट मीटर का विरोध होने लगा है. इंदौर शहर में भी स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक राशि के बिल की समस्या से लोग जूझ रहे हैं.

समूचे शहर के साथ ही बड़ा गणपती क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड 7 के रहवासी भी इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं. वार्ड की जनता कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में अधिकांश निम्न वर्ग के लोग निवास करते हैं, जो स्मार्ट मीटर लगने से पहले आसानी से बिल भर रहे थे. उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के कारण काफी राहत मिल रही थी. लेकिन अब स्मार्ट मीटर बहुत ज्यादा यूनिट बना रहे हैं.

पहले जिस परिवार के 500 से एक हजार के बिल आते थे, अब तीन से चार हजार के आ रहे हैं, वहीं छोटे परिवार भी इससे अछुते नहीं हैं, जिन छोटे परिवार के 100 से 200 रुपए देने होते थे, उन्हें भी एक से दो हज़ार के बिल थमाए जा रहे हैं. जनता कॉलोनी के लोगों द्वारा कई बार बिजली अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन इस समस्या से उन्हें निजात नहीं मिली.

यह बोले रहवासी…
जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं, सभी ऑनलाईन हो चुका है और बिजली कंपनी का कोई कर्मचारी किसी घर आता भी नहीं है. इस कारण कुछ भी समस्या के लिए कंपनी के झोन ऑफिस पर जाना पड़ता है, लेकिन वहां कोई कुछ सुनता ही नहीं है.
– गौरव मालवीय

पहले सौ-डेढ़ सौ रुपए बिल आता था, अब 800-1000 का आ रहा है. कभी तो दो-ढाई हजार आ जाता है. झोन पर कितना भी बोल दो, लेकिन जो बिल में लिख दिया, वो भरना ही है.
– नंदकिशोर भलारिया

मेरा तो कच्चा और चद्दर का मकान है. मजदूरी करता हूं. पहले तो बिल कम आता था, अब तो इतना ज्यादा बिल थमा रहे हैं कि भर नहीं पा रहा हूं. दो-तीन दिन लेट हो गए तो ऑटोमैटिक बिजली काट दी जाती है. सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए.
– भय्यालाल

Next Post

खरीददारी जोरदार रहने से खिले व्यापरियों के चेहरे 

Mon Oct 20 , 2025
आष्टा। रविवार को छुट्टी के दिन बाजार सुनसान रहते हैं. लेकिन रविवार को बाजार गुलजार रहा. सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक, किराना, कपड़ा बाजार मिठाई, कपड़े, पटाखे व सजावटी सामान और दीपक की दुकानों पर भीड़ नजर आई. धनतेरस के साथ ही शनिवार से पांच दिवसीय दीपावली महापर्व शुरू हो गया है. […]

You May Like