अग्नि पीड़ित किसानों को मिला दीपावली का उपहार

जबलपुर: भारत कृषक समाज, किसान सेवा सेना एवं फार्मर्स ग्रुप्स के सदस्यों के सहयोग से सिहोरा तहसील के गांव मोहतरा एवं बंधा में 105 पीड़ित कृषक भाई- बहिनों को साड़ियां, मिठाई, दिये व सहयोग राशि उपहार स्वरुप भेंट की गई। भेंट पाकर पीड़ितों की आँखें भर गईं । उन्हे लगा जैसे उनका कोई अपना आकर उन्हें सहारा दे गया। ज्ञात हो की विगत अप्रेल माह मे इन दोनो गांव की लगभग 150 एकड़ में लगी गेहूँ की फसल जल कर खाक हो गई थी।

विशेष बात यह थी जिन किसानों के पास जितनी जमीन थी वह पूरी की पूरी जल गई थी, उनके सामने अपने जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई थी। घटना के 7 माह बीत गए, अभी तक न तो शासन प्रशासन ने कोई राहत दी और न ही जनप्रतिनिधि उनके सहयोग के लिए आगे आये। उनकी इस दुख की घड़ी में किसान आगे आये व उन्होने अनाज व राशि एकत्रित कर उनकी तात्कालिक मदद का बीड़ा उठाया था।

मोहतरा में काशी पटेल एवं बंधा में मुकेश सिंह गौर के निवास में एकत्रित पीड़ितों को दीवाली उपहार वितरण के अवसर पर के के अग्रवाल, रूपेंद्र पटेल, सुभाष चंद्रा, प्रमोद मरवाहा, रामगोपाल पटेल, रामकिशन पटेल, अनिल चिले, सुशील जैन, जितेंद्र देसी, सुरेश कुर्मी, महेन्द्र कुर्मी, अशोक पटेल, मुकेश पटेल, खड़ग सिंह, शैलेश पटेल, बृजेश पाल, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Next Post

दुकान के टूटे ताले, नगदी और सोना गायब

Sun Oct 19 , 2025
शिवपुरी: जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस थाने के लुकवासा कस्बे में एक किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर नकदी और अन्य सामान चुरा लिया।दुकान संचालक राकेश पल्लन गुप्ता ने बताया कि उनकी लुकवासा की मुख्य सड़क पर ‘विजय किराना स्टोर’ […]

You May Like