हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के फरार पुत्र का गुर्गा गिरफ्तार

जबलपुर:ओमती पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के फरार पुत्र सरताज के खास गुर्गे शेखू उर्फ अब्दुल सईद पिता अब्दुल हासिब निवासी नया मोहल्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में बंदूक के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है और ओमती थाने के एक मामले में लंबे समय से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

रज्जाक गैंग पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। शेखू पर हत्या, हत्या प्रयास, बलवा, धमकाकर संपत्ति कब्जा, एससी-एसटी एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आम्र्स एक्ट समेत आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने उस पर इनाम घोषित किया था। आरोपी को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। हाल ही में पुलिस ने गैंग के कई सदस्यों जमील, सरफराज, महमूद, अजहर, सज्जाद, दिलीप चौधरी और रविन्द्र पटेल को भी गिरफ्तार किया था।

Next Post

शिवपुरी में तीन पुलिस थानों के प्रभारी बदले

Sat Aug 9 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी जिले के तीन पुलिस थानो में एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बदलाव किया है। कार्यवाहक निरीक्षक जितेन्द्र मावई पिछोर से शिवपुरी देहात थाना में प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। कार्यवाहक निरीक्षक उमेश उपाध्याय पुलिस लाइन शिवपुरी से पिछोर थाना प्रभारी बनाए गए हैं। निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव को […]

You May Like