रोहित और विराट के सानिध्य में शुभमन की कप्तानी में आयेगा निखार: अक्षर

पर्थ, 17 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे एकदिवसीय सीरीज वाली टीम में युवा और रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है इससे शुभमन गिल की कप्तानी में और निखार आयेगा।

आज यहां अक्षर ने 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले पहले एकदिवसीय से पहले कहा, “शुभमन के लिए भी यह एक शानदार अनुभव है। रोहित भाई, विराट भाई और सभी यहां मौजूद हैं, यह बदलाव की प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने बदलाव के दौर में वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन करने के महत्व पर बल दिया और कहा कि आपके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं, और अगर युवा खिलाड़ी अपने अनुभव के साथ आते हैं, तो वे वरिष्ठ खिलाड़ियों से सीख सकते हैं और समझ सकते हैं कि इस स्तर पर कैसे खेलना है, वे क्या कर सकते हैं और क्या नहीं।”

टीम के संयोजन की तारीफ़ करते हुए अक्षर ने कहा, “रोहित भाई और विराट भाई का यहां होना और शुभमन का कप्तान होना बहुत अच्छी बात है। इससे शुभमन को कप्तान के तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। अगर युवा और अनुभवी खिलाड़ी साथ खेलें तो यह अच्छा है।”

उन्होंने, “अगर आप उनकी फ़ॉर्म देखें, जिस तरह से दोनों ने तैयारी की है – उन्होंने बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग की है और अभ्यास मैच भी खेले हैं – मुझे लगता है कि वे प्रदर्शन के लिहाज से तैयार हैं। वे प्रशिक्षण सत्रों में अच्छी लय में दिख रहे हैं। और अगर आप उनकी शारीरिक फिटनेस की बात करें, तो ज़ाहिर है कि सभी ने अपने फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं, मुझे लगता है कि वे खेलने के लिए तैयार हैं।”

अपनी फ़ॉर्म के बारे में बात करते हुए अक्षर ने कहा, “ मुझे इस सीरीज को लेकर पूरा भरोसा है। एशिया कप में, मैंने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। मैं चुनौती के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने भारतीय टीम के साथ अपने सफर पर कहा, “अगर आप मेरे विकास पर गौर करें – मैं 2015 में विश्व कप के दौरान पहली बार यहां आया था – मैं हाल के वर्षों में नियमित रूप से भारतीय टीम के साथ रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे क्या करना है। टीम अब मुझ पर निर्भर है – ‘अक्षर ही है, वह हमें नतीजे दिला सकता है’। अगर आप लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको आत्मविश्वास भी मिलता है। उन्होंने कहा अब मैं अति आत्मविश्वासी हूं और मुझे पता है कि मैं अपनी टीम के लिए मैच जीतने में अपना योगदान दे सकता हूं।”

 

 

Next Post

दिल्ली से आए महाकाल के चांदी के रूद्र यंत्र, दीवारों को चमकाने तीन दिन से चल रही सफाई

Fri Oct 17 , 2025
उज्जैन। दिवाली से पहले दिल्ली से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में स्थित चांदी के रुद्र यंत्र और चांदी की दीवारों को चमकाने के लिए सुशील शर्मा व उनकी टीम उज्जैन आई हुई है। सफाई का काम शुक्रवार को भी दिनभर जारी रहा। शर्मा व उनकी टीम के लोगों के साथ […]

You May Like