दिसंबर में कालीकट में होगा इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीजन 2 का ग्रैंड फ़िनाले

कालीकट, 18 अक्टूबर (वार्ता) दुनिया की अपनी तरह की पहली फ्रेंचाइजी-आधारित सुपरक्रॉस रेसिंग लीग, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल), बैंडिडोस मोटरस्पोर्ट्स के सहयोग से, कालीकट में अपने आगामी दूसरे सीजन के ग्रैंड फ़िनाले की मेजबानी करेगी। एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई, जिसका मुख्य आकर्षण कालीकट की , डॉ. श्रीमती बीना फिलिप द्वारा ध्वजारोहण समारोह और ट्रॉफी अनावरण था।

कालीकट का प्रतिष्ठित ईएमएस कॉर्पोरेशन स्टेडियम 20 और 21 दिसंबर 2025 को एक विश्वस्तरीय मोटरस्पोर्ट स्थल में तब्दील हो जाएगा, जो केरल के सुपरक्रॉस इकोसिस्टम को पेशेवर विश्वस्तरीय रेसिंग मानकों तक ले जाएगा। समापन समारोह में मेगास्टार सलमान खान भी मौजूद रहेंगे, जो इस लीग के ब्रांड एंबेसडर और निवेशक हैं।

इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स फाउंडेशन केरल के निदेशक आशिक कैनिकरा, कोझिकोड के जिला खेल परिषद अध्यक्ष निखिल पी और इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (आईएसआरएल) के सह-संस्थापक ईशान लोखंडे सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

 

Next Post

कमिंस के एशेज के पहले मैच में न खेलने पर स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे

Sat Oct 18 , 2025
पर्थ, 18 अक्टूबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि अगर नियमित कप्तान पैट कमिंस 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो स्टीव स्मिथ राष्ट्रीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। कमिंस, […]

You May Like