
छतरपुर। दीपावली से पहले प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास स्थित एक मकान से करीब दो लाख रुपए मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए। मकान को तत्काल सील कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
देर रात छापा, तहसीलदार ने संभाला मोर्चा
शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे मिली सूचना के आधार पर तहसीलदार पीयूष दीक्षित की अगुवाई में छापा मारा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद दांगी और पुलिस बल भी मौजूद रहे। तलाशी के दौरान घर में बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस रखे गए पटाखों का भंडार मिला।
जांच में खुलासा हुआ कि ये पटाखे दीपावली के लिए अवैध रूप से स्टॉक किए गए थे। प्रशासन ने मौके पर ही पटाखों को जब्त किया और जिस कमरे में यह विस्फोटक सामग्री रखी गई थी, उसे सील कर दिया।
जैन साहब का मकान, किराये पर लिया था अंकुर अग्रवाल ने
सूत्रों के अनुसार, यह मकान जैन साहब का है जिसे अंकुर अग्रवाल ने किराए पर लिया हुआ था। पड़ोसी शरद गुप्ता ने कहा कि उन्हें इस अवैध भंडारण की जानकारी नहीं थी, बल्कि उन्होंने प्रशासन पर भी सवाल उठाते हुए मिलीभगत के आरोप लगाए।
तहसीलदार का बयान
तहसीलदार पीयूष दीक्षित ने कहा, “सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। मकान सील कर दिया गया है, आगे की कानूनी कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।”
प्रशासन की सख्त चेतावनी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस पटाखे बेचने या अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दीपावली पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
