सतना : दीपावली के त्योहार पर मिलावट की रोकथाम को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के मझगवां क्षेत्र में स्थित कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई.एसडीएम मझगवां महिपाल गुर्जर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शीतल सिंह, नापतौल निरीक्षक दीपक गौड़, नायब तहसीलदार सुदामा प्रसाद कोल और राजस्व निरीक्षक आर के रावत सहित पटवारी के संयुक्त दल द्वारा मझगवां क्षेत्र में स्थित होटल और मिष्ठान भण्डार की जांच की गई. जांच के दौरान मझगवां बस स्टैण्ड पर बॉम्बे स्वीट्स एण्ड नमकीन नामक प्रतिष्ठान में एल्यूमीनियम का वर्क लगी मिठाई पाई गई.
जिसे देखते हुए एल्यूमीनियम वर्क लगी 10 किलो मिठाई को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया. इतना ही नहीं बल्कि उक्त प्रतिष्ठान में कोल्डड्रिंक की 9 बोतलें ऐसी पाई गईं जो एक्सपायरी थीं. लिहाजा उन्हें भी मौके पर ही नष्ट करा दिया गया. एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक और एल्यूमीनियम वर्क लगी मिठाई बेचने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. इसी कड़ी में उक्त प्रतिष्ठान से केसर पेड़ा, सफेद पेड़ा, मोतीचूर लड्डू और बेसन के लड्डू के नमूने लिए गए. लेकिन वहीं दूसरी ओर जब वहां पर रखे इलेक्ट्रानिक तौल कांटे की जांच की गई तो वह सत्यापित नहीं पाया गया. जिसे देखते हुए प्रतिष्ठान संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया. इसी कड़ी में मझगवां बस स्टैण्ड पर ही मौजूद दूसरे प्रतिष्ठान प्रिंस होटल की जांच करते हुए मिल्क केक और मोतीचूर लड्डू के नमूने लिए गए. यहां पर तौल कांटा सत्यापित पाया गया.
