दशहरा मैदान में इस बार पटाखा बाजार, सुरक्षा और सुविधाओं के कड़े इंतजाम

सिरोंज: तालाब परिसर स्थित दशहरा मैदान में इस बार पटाखा बाजार लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन और सिरोंज आतिशबाजी एसोसिएशन के सदस्य दिनभर व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं. इस बार लगभग पांच दर्जन दुकानदारों को बाजार में दुकानें लगाने के लिए जगह आवंटित की गई है.सीएमओ रामप्रकाश साहू ने बताया कि यातायात, पानी की उपलब्धता और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दशहरा मैदान को पटाखा बाजार के लिए निर्धारित किया गया है.

नगरपालिका ने शहर के भीड़भाड़ वाले रहवासी क्षेत्रों और गलियों में पटाखों के अवैध भंडारण और विक्रय पर कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन की टीम ने दो व्यक्तियों के तीन गोदामों से कई बोरे पटाखे जब्त किए.सिरोंज आतिशबाजी एसोसिएशन ने अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर नगर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में पटाखों के विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है. बाजार में फायर ब्रिगेड, पेयजल और साफ-सफाई सहित व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.

Next Post

बोवनी की तैयारी, नहीं आया बीज

Thu Oct 16 , 2025
गेहूं, चना सहित बीज के रेट नहीं आने से असंमजस ब्यावरा:रबि सीजन की बोवनी शुरु हो चुकी है. सरसों की बोवनी जारी है जबकि गेहूं की बोवनी भी प्रारंभ हो चुकी है. परन्तु आज दिनांक तक गेहूं, चना सहित रबि सीजन वाली फसलों केशासकीय बीज एवं उनके रेट नहीं आने […]

You May Like