सिरोंज: तालाब परिसर स्थित दशहरा मैदान में इस बार पटाखा बाजार लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन और सिरोंज आतिशबाजी एसोसिएशन के सदस्य दिनभर व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं. इस बार लगभग पांच दर्जन दुकानदारों को बाजार में दुकानें लगाने के लिए जगह आवंटित की गई है.सीएमओ रामप्रकाश साहू ने बताया कि यातायात, पानी की उपलब्धता और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए दशहरा मैदान को पटाखा बाजार के लिए निर्धारित किया गया है.
नगरपालिका ने शहर के भीड़भाड़ वाले रहवासी क्षेत्रों और गलियों में पटाखों के अवैध भंडारण और विक्रय पर कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन की टीम ने दो व्यक्तियों के तीन गोदामों से कई बोरे पटाखे जब्त किए.सिरोंज आतिशबाजी एसोसिएशन ने अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर नगर के भीड़भाड़ वाले बाजारों में पटाखों के विक्रय पर रोक लगाने की मांग की है. बाजार में फायर ब्रिगेड, पेयजल और साफ-सफाई सहित व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.
