किन्नरों ने युवक की गला रेतकर बेरहमी से की हत्या

भोपाल। राजधानी में रविवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर और सीने पर चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 8 बजे तलैया थाना इलाका स्थित बैंड मास्टर चौराहा के पास आदिल नाम के युवक की किन्नरों ने गला रेतकर हत्या कर दी। हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद क्या था।

मौके पर मौजूद लोगो ने बताया, हमने देखा कि चार किन्नर आदिल को लात-घूंसे मार रहे थे। हमने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। झगड़े में एक किन्नर को भी चोट लगी है। एक अन्य के हाथ में जख्म हुआ है।”

थाना प्रभारी सीएस राठौर ने बताया, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किन्नरों ने चाकू मारकर आदिल को घायल किया था। मामले की विवेचना जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदेहियों को भी चोट आई है, वे इलाज के लिए गए हैं। उन्हें पुलिस जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।

Next Post

जेल में विंडो से हुई भाई-बहन की मुलाकत

Sun Mar 16 , 2025
जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार में भाई-दूज पर अवकाश होने के चलते विंडो से भाई-बहन से मुलाकात हो सकी। बहनों ने भाईयों को टीका लगाकर उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की है। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like