सिवनी मालवा: सिवनी मालवा तहसील के बराखड़ मार्ग पर बुधवार देर रात युवक से मारपीट के बाद दो समुदायों में तनाव फैल गया। मुस्लिम समाज के युवक सोनू खान उर्फ फईम शेख ने बराखड़ निवासी योगेश उर्फ छोटू मालवीय पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। योगेश को जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम रेफर किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर भीड़ घटना स्थल की ओर बढ़ गई और आरोपी सोनू के घर में आगजनी की घटना हो गई। मौके पर सिवनी मालवा, डोलरिया और शिवपुर थानों का बल पहुंचा तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि हालात नियंत्रण में हैं और जांच जारी है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर चौकसी बढ़ा दी गई है। एडिशनल एसपी अभिषेक राजन ने बताया कि घटना पुराने विवाद से जुड़ी है। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
