पारिवारिक विवाद के चलते युवक की गोली मारकर हत्या

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत नीमखेड़ा में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक की गोली मारकर एवं गला रेंतकर हत्या कर दी गई. युवक पर हमले के दौरान आरोपियों द्वारा कट्टे से फायर भी किए गए. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या और जानलेवा हमला का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है. मालथौन थाना प्रभारी अशोक यादव ने बताया कि कल मंगलवार की रात्रि में 9 बजे के आसपास नीमखेड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह दांगी और 6 अन्य लोगों ने चचेरे भाई शुभम पिता राम सिंह दांगी उम्र 28 वर्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और कट्टे से फायर कर घायल कर दिया. युवक की गला रेंतकर हत्या करना सामने आया है. बीच बचाव करने आए मृतक के भाई रणवीर सिंह दांगी भी घायल हो गए. जिसके पेट में लगी गोली बाहर निकल गई. पुलिस के अनुसार घटना का कारण आपसी रंजिश और पुरानी बुराई बताई गई है. दोनों एक ही परिवार के सदस्य हैं. पुलिस के अनुसार ही आरोपी सुरेंद्र सिंह की पत्नी का थाने में गुमइंसान भी दर्ज है. जिसमें आरोपियों को शक था कि शुभम ही शामिल है. आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

Next Post

ग्वालियर मेला: व्यापारियों ने कहा ऑनलाइन आवेदन को सरल बनाया जाए, वरना गंभीर त्रुटि की आशंका

Wed Oct 15 , 2025
ग्वालियर। ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ की गई दुकानों के ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया को इस तरह सरल एवं सुगम बनाया जाए कि कम पढ़े लिखे दुकानदारों को भी ऑनलाइन फॉर्म भरने में असुविधा का सामना न करना […]

You May Like