ग्वालियर मेला: व्यापारियों ने कहा ऑनलाइन आवेदन को सरल बनाया जाए, वरना गंभीर त्रुटि की आशंका

ग्वालियर। ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने मेला प्राधिकरण के अधिकारियों से मांग की है कि प्राधिकरण द्वारा प्रारंभ की गई दुकानों के ऑनलाइन आवंटन की प्रक्रिया को इस तरह सरल एवं सुगम बनाया जाए कि कम पढ़े लिखे दुकानदारों को भी ऑनलाइन फॉर्म भरने में असुविधा का सामना न करना पड़े। मेला व्यापारी संघ ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार आयोजित हुई समन्वय बैठक में विगत वर्ष के पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता देने, किराया वृद्धि वापस लेने, ईंटेंडरिंग किसी भी स्थिति में लागू न करने एवं शिकमी दुकानदारों पर कार्यवाही जैसे जिन तमाम बिंदुओं पर सहमति बनी है, मेला प्राधिकरण पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ उनका पालन कराए।

मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयोजक उमेश उप्पल, संयुक्त अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सह संयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष अनुज गुर्जर हरिकांत समाधिया. पंडित विजय कब्जू ने आज एक संयुक्त वक्तव्य में आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि मेला प्राधिकरण इस तथ्य से बखूबी अवगत है कि ग्वालियर मेला में दुकान लगाने वाले व्यापारियों में एक बड़ी संख्या ऐसे पारम्परिक व्यवसायियों की है जो कम पढ़े लिखे हैं एवं अंग्रेजी भाषा के ज्ञान से अनभिज्ञ हैं, इसके बावजूद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को अंग्रेजी में तैयार किया गया है जिसमें बीड्स, कीड्स, चीड्स जैसे क्लिष्ट अंग्रेजी शब्दों वाले कॉलम हैं। अंग्रेजी की अज्ञानता के चलते मेला व्यापारी यदि अनजाने में इन प्रविष्टियों को भर देते हैं तो वे ऑनलाइन फॉर्म में निर्दिष्ट कंडीशंस पूरी करने की जवाबदेही से बंध जाएंगे। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने मांग की कि मेला की दुकानों के ऑनलाइन आवेदन को अंग्रेजी के बजाए हिन्दी में तैयार किया जाए। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आने वाले सभी दुकानदारों को फॉर्म की सर्टिफाइड कॉपी प्रदान की जाए ताकि दुकानदार किसी अनुभवी जानकार से आवेदन फॉर्म के कॉलमों एवं चाही गई जानकारी के लिए सही ढंग से खुद को अपडेट कर सकें। दुकानदारों को भविष्य में किसी भूल चूक और गलती से बचाने का यही एक उपयुक्त तरीका है।

Next Post

पटाखों को लेकर शीर्ष न्यायालय का फैसला संतुलित: रेखा

Wed Oct 15 , 2025
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दीपावली पर्व पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों के सीमित उपयोग की शीर्ष न्यायालय की अनुमति पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय देश की सांस्कृतिक संवेदनाओं और जनभावनाओं को समझने वाला कदम है, जो परंपरा और पर्यावरण […]

You May Like