
मंडला। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार मंडला में अवैध मदिरा के संग्रहण और विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में एक घर से 68.76 लीटर अवैध विदेशी शराब की आठ पेटियां जब्त की गईं, जिसकी अनुमानित कीमत 71 हजार 780 रूपए है। बताया गया कि जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में विभाग को सिद्ध टेकरी कॉलोनी रोड पर अवैध मदिरा के बड़े भंडार की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने संबंधित घर की विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान आबकारी दल को रसोई में रखे फ्रिज के नीचे बने एक गुप्त चेंबर में अवैध शराब छिपी मिली।
बताया गया कि चेंबर से विभिन्न ब्रांड की विदेशी मदिरा की कुल 8 पेटियां बरामद की गईं। इसमें मुख्य रूप से मैकडॉवेल्स व्हिस्की की 05 पेटियां, मैकडॉवेल्स रम की 02 पेटियां और गोआ व्हिस्की की 01 प्लास्टिक बोरी शामिल है। आरोपी के घर से 68.76 लीटर मदिरा जब्त की गई। मौके पर मौजूद आरोपी महिला गोदावरी यादव को धारण क्षमता से अधिक मात्रा में अवैध मदिरा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी विभाग ने आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सर्वेश नागवंशी, विजय कमलेश, महेश पटेल, प्रिया नायडू, नेतराम ककोटिया, सत्यपाल मरावी उपस्थित रहे।
