शुभमन गिल का अर्धशतक, भारत लंच तक 427/4

नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (वार्ता) भारत ने कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 75) के अर्धशतक के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लंच तक चार विकेट पर 427 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली हैं।
भारत ने कल के दो विकेट पर 318 रन से आज आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र के दूसरे ही ओवर में यशस्वी जयसवाल रनआउट के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। यशस्वी ने 258 गेंदों में 22 चौकों की मदद से 175 रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नीतीश कुमार रेड्डी ने शुभमन गिल के साथ रनों की रफ्तार को बढ़ाने का कार्य किया। रेड्डी (43) को जोमेल वारिकन ने आउट किया। इसी दौरान शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत ने लंच तक चार विकेट पर 427 रन बना लिये है। शुभमन गिल (नाबाद 75) और ध्रुव जुरेल (नाबाद सात) क्रीज पर मौजूद है।
वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिये।

Next Post

छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत पर बीजेपी नेताओं का रवैया टालमटोल वाला और असंवेदनशील: नायक

Sat Oct 11 , 2025
भोपाल: कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने शनिवार को मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं पर छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। नायक ने कहा कि इस दर्दनाक घटना के बावजूद न तो मुख्यमंत्री और न ही स्वास्थ्य मंत्री ने अब तक कोई […]

You May Like