शौर्य ने 69वीं राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

मंडला. 69वीं राज्य स्तरीय शालेय वूशु प्रतियोगिता में मंडला जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। जिले के खिलाड़ी शौर्य मिश्रा ने 65 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। कोच पूर्णिमा रजक ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 4 से 8 अक्टूबर तक स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई थी। बताया गया कि मंडला के शौर्य मिश्रा ने 65 किलोग्राम वर्ग में बेहतरीन फाइट का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस जीत के साथ ही शौर्य अब श्रीनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय शालेय वूशु प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

साद रहमान ने भी जीता कांस्य :

मंडला जिले के लिए यह प्रतियोगिता दोहरी सफलता लेकर आई, क्योंकि टीम के एक अन्य खिलाड़ी साद रहमान ने भी 56 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जिले की झोली में डाला। इस प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग की टीम से मंडला जिले के चार खिलाडिय़ों ने जानू जैन के साथ भाग लिया, जिनमें शौर्य मिश्रा 65 किलोग्राम, साद रहमान 56 किलोग्राम, श्रेयांश चौरसिया 48 किलोग्राम और लक्ष्य लाहोरिया 60 किलोग्राम में शामिल थे। पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी खेल प्रेमियों और जिला प्रशासन ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

Next Post

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास, 10 हजार का अर्थदंड

Fri Oct 10 , 2025
मंडला। अपर सत्र न्यायालय निवास ने एक चिन्हित जघन्य सनसनीखेज मामले में त्वरित न्याय करते हुए बलात्संग (रेप) के आरोपी को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा 10 अक्टूबर को सुनाई है। मीडिया प्रभारी अभियोजन मंडला ने बताया कि न्यायालय ने बलात्संग प्रकरण के आरोपी सोनू उर्फ संजय झारिया […]

You May Like