
ब्यावरा। विद्युत विभाग की 7 टीमों ने गुरुवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाई करते हुए विद्युत चोरी के मामले पकड़े. 34 स्थानों पर विद्युत चोरी के प्रकरण सामने आये. इनमें कमर्शीयल एवं घरेलू कनेक्शनधारी उपभोक्ता शामिल है. संबंधितों पर कार्यवाई करते हुए धारा 135 के प्रकरण बनाए गये है.
जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग ब्यावरा एवं सारंगपुर क्षेत्र की 7 टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर चेकिंग की गई. इस दौरान 34 जगहों पर विद्युत चोरी करते हुए मामले सामने आये.
मीटरों से छेड़छाड़
टीम के द्वारा की गई कार्यवाई के दौरान अनेक जगह पर विद्युत मीटरों से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करते हुए बिजली चोरी की जा रही थी. कुछ जगहों पर डायरेक्टर विद्युत केबल से बिजली ली जा रही थी.
कार्यवाई से मचा हड?म्प
जैसे ही विद्युत टीमों के द्वारा चेकिंग की जानकारी लगी बिजली चोरी करने वालो में हड?म्प मच गय. कई ऐसे लोग सतर्क होकर सावधान हो गये. जानकारी के अनुसार आज विद्युत चोरी के जो मामले सामने आये उनमें कई प्रतिष्ठान, दुकानों में विद्युत चोरी कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था.
एई अजीत भुमरकर के अनुसार नगर में ब्यावरा एवं सारंगपुर की 7 टीमों के द्वारा चेकिंग की गई जिसमें 34 स्थानों पर मीटर से छेड़छाड़ एवं केबल से डायरेक्टर विद्युत की सप्लाई की जा रही थी. संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण बनाए गये है.
