वेस्टइंडीज ने बंगलादेश दौरे के लिए अपनी सीमित ओवरों की टीम की घोषणा की

एंटीगा, 09 अक्टूबर (वार्ता) वेस्टइंडीज ने इस महीने बंगलादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
कैरेबियाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह सीमित ओवरों के मैच खेलेगी, जिसमें तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 18 अक्टूबर से शुरू होगी और उसके बाद 27 अक्टूबर से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे।
शाई होप को दोनों टीमों का कप्तान बनाया गया है, साथ ही गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और ब्रैंडन किंग जैसे खिलाड़ी भी दोनों प्रारूपों में शामिल हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व अंडर 19 कप्तान एकीम अगस्टे को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि अनुभवी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एविन लुईस कलाई की चोट से उबरने के कारण इस दौरे से बाहर रहेंगे।
आईसीसी की एक खबर के अनुसार, ये मैच अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप और 2027 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की तैयारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे और कोच डैरेन सैमी आगे की तैयारियों को लेकर उत्साहित हैं।
सैमी ने कहा, “टीम जीत की मानसिकता और मजबूत टीम सामंजस्य बनाए रखने की कोशिश करेगी, जो (2027) विश्व कप से पहले दीर्घकालिक सफलता के लिए आवश्यक घटक हैं।”
उन्होंने कहा, “बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए स्वतः योग्यता प्राप्त करने की हमारी कोशिश में महत्वपूर्ण अंक अर्जित करने का एक और अवसर प्रदान करता है।”
वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
वेस्टइंडीज टी20 टीम: शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाजे, एकीम अगस्टे, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, रेमन साइमंड्स।

Next Post

उत्तरी अफगानिस्तान में सोने की खदान ढहने से दो खनिकों की मौत

Thu Oct 9 , 2025
काबुल, 09 अक्टूबर (वार्ता) उत्तरी अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में बुधवार को सोने की एक खदान की सुरंग ढह जाने से दो स्वर्ण खनिकों की मौत हो गयी। यह जानकारी प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता एहसानुल्लाह कामगर ने गुरुवार को दी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि कल अरघांच खाह जिले में खनिक […]

You May Like