
भोपाल। भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आत्मा का प्रतीक है। आज भारत रक्षा, मोबाइल, ट्रैक्टर और ऑटोमोबाइल निर्माण में अग्रणी है। वर्ष 2014 से पहले 600 करोड़ का रक्षा निर्यात अब 23 हजार करोड़ पार कर चुका है। यह केवल मेक इन इंडिया नहीं, बल्कि मेड बाय इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड का विजन है। अभियान के तहत 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रम, रील्स, निबंध, क्विज प्रतियोगिताएं, सम्मेलन और स्वदेशी मेले होंगे। रावत ने कहा कि हर नागरिक हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संकल्प लेकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी करे। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी एवं मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
