
उज्जैन। 3 दिन पहले महाकाल दर्शन करने आये श्रद्धालु और मैजिक चालक को चाकू मारने वाला बदमाश 2 साथियों के साथ गिरफ्त में आ गया। रात में पुलिस ने तीनों को जुलूस निकाला। एक बदमाश फरार है।
शनिवार शाम को एक बदमाश में चामुंडा माता चौराहा पर मैजिक में बैठे पुणे के सॉफ्टवेयर इंजीनियर रवि पिता संजीवाराव और दौलतगंज चौराहा पर मैजिक चालक कमल महावर चाकू मार दिए थे। 15 मिनट में भी चाकू बाजी की दो घटना से दहशत फैल गई थी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर महाकाल दर्शन करने आया था मैजिक चालक सवारी छोड़ रहा था। चाकू बाजी के बाद मामला चार थानों के बीच उलझ गया था। 5 घंटे बाद देवास गेट और खाराकुआं थाना पुलिस में प्रकरण दर्ज किए थे। दो थानों की पुलिस चाकू मारने वाले बदमाश का फुटेज सामने आने पर उसकी तलाश लगी हुई थी। सोमवार शाम देवासगगेट थाना पुलिस को मुखबीर ने सूचना देकर बताया चाकू मारने वाला बदमाश अपने दो साथियों के साथ हीरा मिल कुंड के समीप पाटीदार ब्रिज के पास खड़ा हुआ है। देवास गेट थाना प्रभारी अनिला पाराशर टीम के साथ मौके पर पहुंची और बदमाश को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन घायल हो गये। तीनों को थाने लाकर पूछताछ करने पर चाकू मारने वाला बदमाश शाहरुख उर्फ बच्चा होना सामने आया जो बेगमबाग क्षेत्र का रहने वाला था। वह नशे का आदी है और दहशत फैलाने के लिए अपने साथियों के साथ शहर में घटना वारदातों को अंजाम देता है। थाना प्रभारी में बताया कि बदमाश के दो साथी इमरान उर्फ टेढ़ी पिता अब्दुल कादर खान उम्र 32 साल निवासी मंसूरभाई का किराए का मकान मोहन नगर थाना चिमनगंज और शोएब सख्तर उर्फ ईल्ला पिता मोहम्मद शेरू उम्र 22 साल निवासा जामा मस्चिद की गली भार्गव मार्ग है दोनों जेबकतरे हैं। उनका एक साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। चाकू बाजी करने वाले बदमाश के साथ उसके दोनों साथियों का पुलिस ने रात को देवास गेट चौराहा से दौलतगंज चौराहा तक जुलूस निकाला। उनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा तीनों के खिलाफ शहर के अलग-अलग स्थान में कई मामले दर्ज होना सामने आए जिसमें चोरी और लूट के भी शामिल है।
