
सीधी।नशा व्यापारियों पर जमोड़ी पुलिस ने प्रहार करते हुए कार्रवाई में दो युवकों को नशीली सिरप की 200 शीशियों के साथ गिरफ्तार करते हुए परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी भी जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना जमोड़ी पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार पर निर्णायक कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति स्कूटी से नशीली कोडिनयुक्त कफ सिरप लेकर पडऱा बाईपास के पास बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर स्कूटी पर सवार साहिल खान पिता सुल्तान खान उम्र 25 वर्ष एवं हर्षित सोनी पिता दिनेश सोनी उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी थनहवा टोला थाना कोतवाली सीधी मिले। दोनों की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक बोरी से 200 शीशियां ऑनरेक्स कफ सिरफ कोडिनयुक्त बरामद हुई। बरामद सिरप की कीमत लगभग 40 हजार 300 रुपए तथा स्कूटी की कीमत लगभग 70 हजार रुपए आंकी गई। बरामद नशीली सिरप को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया।
