
जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत पिसनहारी मढिया के पीछे कच्चे मकान में रहने वाली निशा रैकवार दोपहर 12 बजे कुछ काम कर रही थी तभी एक सवा फीट लंबे बादामी रंग के पीली गोल धारी वाले सर्प ने महिला के दाहिने हाथ की पहली अंगुली में काट लिया, महिला ने हाथ को झटका तो सांप ईंट की बनी कच्ची दीवार की सुराख में घुस गया। आनन फानन में महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद महिला की स्थिति सामान्य पाई और जनरल वार्ड में भर्ती कर लिया है। यहां निशा के पड़ोसी राहुल चौधरी ने पाया कि सर्प दिख रहा है, तत्काल सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रैस्क्यू करते हुए सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
