
भोपाल। तलैया थाना पुलिस ने आगजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. फरियादी ओसामा अली उम्र 43 साल निवासी तलैया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत के अनुसार अज्ञात आरोपी द्वारा गिन्नौरी ढलान संजीवनी अस्पताल की बाउण्ड्री के पास रखी गाड़ियो मे आगजनी की गई है. रिपोर्ट पर थाना तलैया ने घटना स्थल के आसपास के मकानो एवं रास्तो के आसपास लगे लगभग 100 से 125 सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज खंगाली. रविवार को आरोपी की तलाश की गई. इस दौरान अज्ञात आरोपी के हुलिए के आधार पर व्यक्ति को खानू गांव चौराहे के पास से हिरासत में लिया गया. आरोपी ने अपना नाम पुलिस की पूछताछ में बादशाह खान पिता उम्र 30 साल निवासी कोहफिजा होना बताया. आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
