
पंधाना। विजयदशमी के दिन ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट जाने से उस गंभीर हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें 5 बच्चे भी शामिल थे। घटना के बाद सोमवार को प्रदेश प्रवक्ता बुरहानपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस पंधाना विधानसभा के ग्राम पाडला फाटा पहुंचीं। उन्होंने परिजनों के साथ मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
सरकार पीडि़तों के साथ
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि सरकार आप सभी के साथ हैं। पीडि़त परिवारों की शासन से हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया। मृत लोगों के परिजनों की पीड़ा सुनकर बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस रो पड़ीं।
मन बहुत विचलित: चिटनिस
अर्चना चिटनिस ने कहा कि यह बड़ी दुखद घटना है। जब जानकारी लगी तो मन बहुत दुखी हुआ और फिर आपसे मिलने आई। अर्चना चिटनिस ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि माताजी की विसर्जन यात्रा के दौरान हुए हृदयविदारक हादसे में 11 लोगों की दु:खद मृत्यु हो गई। आज मृतकों और घायलों के परिवारजनों से मुलाकात कर उनके दु:ख में सहभागी बनी। इस अत्यंत पीड़ादायक क्षण में ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें । शोकसंतप्त परिवारों को संबल दें। पूरा क्षेत्र इस अपूरणीय क्षति से व्यथित है। हम सभी इस दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं।
चिटनिस ने दुख व्यक्त किया
अर्चना चिटनिस ने खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा के ग्राम अंजनगांव में विगत दिनों माताजी के विसर्जन के दौरान घटी दुखद घटना में मृतक रामदेव चौहान के निवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की व शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। श्रीमती चिटनिस ने कहा इस कठिन समय में हम सभी मृतक परिवार के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
