गैर-बासमती चावल विकास कोष की प्रबंधन समिति के सदस्य बने प्रेम गर्ग

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय चावल निर्यातक महासंघ (आईआरईएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गर्ग को गैर-बासमती चावल विकास कोष (एबीडीएफ) की प्रबंध समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं।

इस कोष का गठन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) के अधीन किया गया है।

प्राधिकरण ने अपने सदस्यों को इसकी जानकारी देते हुये इसे समस्त चावल कारोबारियों के लिए गर्व का क्षण बताया। उसने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि भारतीय चावल निर्यातकों की आवाज सीधे गैर-बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए समर्पित नीति-निर्माण मंच पर पहुंचेगी।

समिति गैर-बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एनबीडीएफ फंड के इस्तेमाल और वैश्विक बाजारों में भारतीय चावल प्रतिस्पर्धी बने रहें इसके लिए नीति-निर्माण की निगरानी करेगी। इसके अलावा वह सरकार, एपीईडीए और उद्योग से हितधारकों के साथ संयोजन भी सुनिश्चित करेगी।

आईआरईएफ ने विश्वास जताया कि डॉ. गर्ग के समिति में शामिल होने से उसके सदस्यों और वृहत स्तर पर सभी चावल निर्यातकों के हितों की रक्षा होगी।

 

Next Post

24 घंटे में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पिता की हत्या में बेटा ही निकला कातिल

Sat Oct 4 , 2025
रायगढ़, 04 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की घरघोड़ा पुलिस ने रायकेरा में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर कर दिया है। पुलिस ने मृतक के बेटे समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक हत्या का […]

You May Like