
शाहपुर। शनिवार दोपहर टेमरु माल गांव में अचानक आई तेज बारिश और आंधी के दौरान खेत में चराई कर रहे 70 वर्षीय किसान किशन लाल बेले पिता सालक राम बेले पर बिजली गिर गई। जानकारी के अनुसार, किशन लाल बेले अपने खेत में पशुओं को चरा रहे थे, तभी तेज बारिश और हवा के चलते वे अपने खेत में लगे महुआ के पेड़ के नीचे पड़ोसी मोहन शिलूकर के साथ खड़े हो गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली महुआ के पेड़ पर गिरी, जिससे पेड़ बीच से फट गया और उसकी चपेट में आए किशन लाल बेले गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों और परिजनों ने उन्हें तुरंत बोलेरो वाहन से शाहपुर अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके पैर और सीने पर गंभीर जलन के निशान हैं। ग्रामीणों ने घटना के बाद खेतों में सावधानी बरतने की अपील की है।
