कर अपवंचन की आशंका में 4 प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा,

मप्र और महाराष्ट्र के 30 से अधिक अफसरों ने सुबह 6 बजे शुरु की सर्चिंग

खरगोन। शहर के 4 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने कर अपवंचन की आशंका में छापेमार कार्रवाई करते हुए सर्चिंग शुरु की है। अफसरों ने किराणा के थोक व्यापारी, दाल मिल सहित एक वेयर हाउस में छापामारा है। कार्रवाई में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित महाराष्ट्र के लगभग 15 वाहनों में 30 अधिकारियों का दल शहर पहुंचा है। टीम जब प्रतिष्ठानों पर पहुंची यह बंद थे।
जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे अलग.अलग टीमों ने बिस्टान रोड अनाज मंडी के सामने स्थित श्री हरि इंटरप्राइजेस, निवास, बिस्टान रोड नहर के पास स्थित राधाकृष्ण मथुरालाल दालमिल के अलावा भोंगानाला के समीप स्थित आरएम ईशान कोल्ड स्टोरेज पर टीम ने छापा मारा है। आयकर सूत्रों के अनुसार उक्त संस्थानों से कागजी दस्तावेजों के साथ ही कंप्यूटर और बहीखातों का मिलान किया जा रहा है, यदि कर चोरी पकड़ी जाती है तो आवश्यकता पडऩे पर इन्हें जब्त भी किया जा सकता है। कार्रवाई के बाद किराणा सहित दाल मिलों से जुड़े अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया, इसी क्षेत्र में कई अन्य दुकानें भी है जो खोली ही नही गई। शाम 6 बजे तक भी सर्चिंग जारी थी।

Next Post

सीधी की घटना को लेकर जयस संगठन द्वारा आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पानसेमल थाने पर जयस संगठन द्वारा थाना प्रभारी मंशाराम वगेन को ज्ञापन सौंपा है संगठन के पदाधिकारियों ने बताया की मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म की घटना सामने आई […]

You May Like