दीपक विभाकर नाईक को अंतराष्ट्रीय स्तर पर रक्तवीर सम्मान मिलेगा

इन्दौर 25 मई रक्तदान के क्षेत्र में की जा रही सतत सेवाओं के लिए रक्तदीप दीपक विभाकर नाईक को प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट सोनभद्र(वाराणसी) के द्वारा 12 जून को आयोजित अंतराष्ट्रीय रक्तवीर समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ये सम्मान उन्हें रक्तदान के क्षेत्र में विगत 34 वर्षों से की जा रही निःस्वार्थ सेवाओं के लिए एवं उनके द्वारा रिकार्ड 138 बार रक्तदान करने हेतु प्रदान किया जाएगा।

इसके पूर्व भी दीपक नाईक को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है। इनमें स्टेट ऑफ आर्ट मॉडल ब्लड बैंक के द्वारा विशेष सम्मान,देहदान अंगदान संस्था का दधीचि सम्मान, श्री अहिल्या केन्द्रीय पुस्तकालय द्वारा सम्मान,, सारस्वत ब्रम्ह समूह प्रतिभा सम्मान,पत्रिका समूह सम्मान,ब्रह्नमहाराष्ट्र मंडल का राष्ट्रीय मराठी गौरव सम्मान,एल आय सी के द्वारा सम्मान,उत्कर्ष सम्मान,रामु भैया दाते पुरस्कार,लायन्स क्लब विशिष्ट सम्मान, गुजरात रक्तक्रान्ति फाउंडेशन द्वारा रक्तवीर सम्मान, महाराष्ट्र साहित्य सभा का गुणीजन सम्मान,पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला द्वारा विशेष सम्मान आदि प्रमुख है।

Next Post

सांसद के घर में चोरी, पुलिस के आला-अफसर पहुंचे मौके पर

Sat May 25 , 2024
  देवास। सिविल लाइन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाश घर से कितना माल लेकर फरार हुए हैं इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। तभी पता चलेगा कि किन सामानों की चोरी हुए […]

You May Like