नेपाल सेना की टीमों ने पहाड़ों पर 2 और शव बरामद किए

काठमांडू, 30 मई (वार्ता/शिन्हुआ) पहाड़ों पर कचरा इकट्ठा करने के लिए भेजी गई नेपाल सेना की टीमों ने दो और शव बरामद किए हैं, जिनमें से एक शव दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट क्यूमोलांगमा पर मिला है। राष्ट्रीय बल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 

सेना के एक बयान के अनुसार एक शव माउंट क्यूमोलांगमा पर 8,420 मीटर की ऊंचाई पर बरामद किया गया जबकि दूसरा शव दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से पर 7,900 मीटर पर पाया गया। शवों को काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल की फोरेंसिक लैब को सौंप दिया गया है।

 

गत 16 मई को सेना की टीमों ने दो चोटियों पर दो अन्य शव और कंकाल के अवशेष बरामद किए।

 

टीमों ने बुधवार तक शवों के अलावा 11 हजार किलोग्राम कूड़ा एकत्र किया है।

 

नेपाल सेना ने नेपाली शेरपा पर्वतारोहियों के सहयोग से माउंट क्यूमोलंगमा (8,848 मीटर), माउंट ल्होत्से (8,516 मीटर) और माउंट नुप्त्से (7,861 मीटर) पर 11 अप्रैल से कचरा उठाने के लिए तीन टीमें तैनात कीं थी।

 

नेपाल सेना ने 10 टन कचरा इकट्ठा करने और चोटियों से पांच शव निकालने की योजना बनाई है। इस वर्ष का सफाई अभियान 5 जून को समाप्त होने वाला है।

Next Post

पुणे गए थे, घर में हो गई चोरी

Thu May 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत गुप्तेश्वर में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक संजय […]

You May Like

मनोरंजन