यातायात पुलिस के साथ शहर में दिखोगें वार्डन

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में पुलिस का देंगे साथ

छिंदवाड़ा. शहर की यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस के साथ सड़कों पर दिखाई देगें वार्डन. आज पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने यातायात वार्डन को महत्वपूर्ण जानकारियां दी. बता दे कि

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात वार्डन योजना प्रारंभ की है. इस योजना के तहत, 20 नए यातायात वार्डन बनाए गए हैं, जो प्रतिदिन शाम को 2 घंटे यातायात पुलिस के साथ मिलकर शहर की सड़कों पर सेवाएं देते दिखाई देंगे. पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि यह पहल नागरिकों को यातायात के प्रति जागरूक बनाने और उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है,सभी यातायात वार्डन को पहचान के लिए जैकेट, टी-शर्ट, सीटी और आईडी कार्ड प्रदान किए गए. उन्हें यातायात पुलिस के साथ समन्वय में कार्य करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया है. श्री पांडे ने बताया कि यातायात वार्डन योजना के माध्यम से हम नागरिकों को यातायात व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बना रहे हैं. यह कदम यातायात प्रबंधन में सुधार लाने के साथ-साथ नागरिकों को जिम्मेदारी का एहसास दिलाएगा. पुलिस इस पहल को और विस्तार देते हुए अधिक नागरिकों को इस योजना में शामिल करेगी. साथ ही, नियमित रूप से वार्डनों का प्रदर्शन मूल्यांकन कर योजना को प्रभावी बनाया जाएगा.

Next Post

आयुष्मान वय वंदना कार्ड का पंजीकरण 25 लाख तक पहुंचा

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 दिसंबर (वार्ता) केंद्र सरकार की आयुष्मान वय वंदना कार्ड याेजना में 25 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है और 22,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को 40 करोड़ रुपये से अधिक का उपचार लाभ प्रदान […]

You May Like